'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर अब बनाएंगे 'गन्स एंड गुलाब्स', नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी क्राइम थ्रिलर

'द फैमिली मैन' जैसी वेब सीरीज और 'गो गोवा गॉन' और 'स्त्री' जैसी फिल्में बनाने वाली डायरेक्टर जोड़ी निदिमोरू और कृष्णा डीके ने अब नेटफ्लिक्स के साथ आने का फैसला कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज और डीके ला रहे हैं Guns & Roses
नई दिल्ली:

'द फैमिली मैन' जैसी वेब सीरीज और 'गो गोवा गॉन' और 'स्त्री' जैसी फिल्में बनाने वाली डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने अब नेटफ्लिक्स के साथ आने का फैसला कर लिया है. वह 1990 के दशक में रची गई क्राइम थ्रिलर 'गन्स एंड गुलाब्स' के साथ दस्तक देने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान नेटफ्लिक्स ने कर दिया है. वेब सीरीज Guns & Roses में इश्क और अपराध के साथ ही कॉमेडी का भी छौंक होगा. बता दें कि इन दिनों राज और डीके की जोड़ी शाहिद कपूर और राशि खन्ना की एक वेब सीरीज पर काम कर रही है. 

राज और डीके ने इस पर कहा, 'नेटफ्लिक्स हमेशा एक अग्रणी सेवा रही है जो लगातार अत्याधुनिक सामग्री पेश करती है. हम अपने प्रोजेक्ट में उनके साथ जुड़कर बेहद रोमांचित हैं. पिछले साल हमने नेटफ्लिक्स पर 'सिनेमा बंदी' के साथ शानदार प्रदर्शन किया था. और अब हम अपनी पहली नेटफ्लिक्स सीरीज Guns & Roses के साथ आ रहे हैं. हम देश के कुछ बेहतरीन कलाकारों और क्रू के साथ इस सीरीज को लेकर काफी रोमांचित हैं.'

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने कहा, 'हम बेहतरीन रचनाकारों राज निदिमोरू और कृष्णा डी.के. के साथ Guns & Roses को लेकर साझेदारी करके खुश हैं. 'गन्स एंड गुलाब' में रोमांस, अपराध और हास्य का मिश्रण है, जो भारत और दुनिया भर में दर्शकों को आकर्षित करेगा.' इस तरह वह अमेजन प्राइम के बाद अब नेटफ्लिक्स पर कंटेंट के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं.