Ek Badnaam Aashram Teaser: एक बदनाम आश्रम के टीजर ने फैन्स को कर डाला परेशान, बोले- नाम जप-जपकर थक गए गुरुजी दर्शन कब...

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का टीजर रिलीज हो गया है. लेकिन बॉबी देओल की सीरीज को लेकर कुछ ऐसा हुआ है कि फैन्स सोशल मीडिया और यूट्यूब पर बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ek Badnaam Aashram Teaser: एक बदनाम आश्रम के टीजर के बाद फैन्स हुए परेशान
नई दिल्ली:

ओटीटी की दुनिया की कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं जिन्होंने अपने कंटेंट से दर्शकों के बीच गहरे तक छाप छोड़ी है. प्रकाश झा निर्देशित और बॉबी देओल अभिनीत ऐसी ही एक वेब सीरीज 'एक बदनाम आश्रम' है जिसके सीजन तीन के पार्ट 2 का फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया है. इस टीजर ने फैन्स को हर उस मसाले की झलक दी, जिसका वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन फिर भी एक ऐसे सवाल का जवाब अधूरा रह गया है, जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जानते हैं वो सवाल क्या है?

ये सवाल है एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की रिलीज डेट. फैन्स को एक लंबा समय हो गया है, जब से वह इस सीरीज को लेकर किसी गुड न्यूज के इंतजार में हैं. फिल्म के टीजर पर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर दोनों ही जगह यह सवाल है कि कब आएगा एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2.

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 को लेकर यूट्यूब और इंस्टाग्रम पर जमकर कमेंट आए हैं और सबमें इसकी रिलीज डेट को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. एक फैन ने पूछा है कि इंतजार ही नहीं रहा है. वहीं एक ने कहा कि फिर वही कमिंग सून. तो एक फैन ने लिखा कि नाम जप कर कर के थक गए गुरुजी, प्लीज बताएं कब दर्शन होंगे. तो एक बोला कि जल्दी लाओ भाई इस सीरीज को. बाबा लाएंगे क्रांति.

Advertisement

Advertisement

वहीं अपने किरदार और शो की जबरदस्त लोकप्रियता पर बॉबी देओल ने कहा, 'बाबा निराला का सफर मेरे लिए बेहद खास रहा है. इस किरदार की गहराई, फैंस की दीवानगी और इस कहानी की ताकत इसे एक अनोखा अनुभव बनाती है. इस बार दांव और भी ऊंचे हैं, ड्रामा पहले से ज्यादा दमदार है और राज और भी खौफनाक! मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक बाबा निराला की दुनिया के अगले अध्याय को देखें, क्योंकि यह बार पहले से कहीं ज्यादा गहरा और चौंकाने वाला होने वाला है.'

Advertisement

प्रकाश झा ने 'एक बदनाम आश्रम' की सफलता पर कहा, 'यह शो समाज का आईना बनकर सामने आया है, जहां आस्था, सत्ता और शोषण के काले सच को उजागर किया गया है. तीन सीजन के दौरान दर्शकों से जो जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, उसने साबित कर दिया कि हकीकत से जुड़ी कहानियां हर किसी के दिल तक पहुंचती हैं. इस सीजन में हर परत के नीचे छिपे नए राज खुलेंगे, जो दर्शकों को बांधकर रखेंगे. पांच एपिसोड में ऐसा ट्विस्ट और टर्न होगा कि देखने वाले अपनी सीट से हिल नहीं पाएंगे.' इस रोमांचक क्राइम ड्रामा में बॉबी देओल के अलावा, शो में आदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम किरदारों में नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
जब रावण ने श्री हनुमान से पूछा - वानर तू कौन है... Acharya Sri Pundrik Goswami से सुनिए ये रोचक कथा
Topics mentioned in this article