Spy Thriller Web Series: ओटीटी पर यूं तो एक से बढ़कर एक धांसू वेब सीरीज हैं. हर कोई अपनी चॉइस के अनुसार एंटरटेनमेंट की इस दुनिया का सफर कर सकता है. लेकिन अगर आपको रॉ एजेंट पर बेस्ड सस्पेंस-थ्रिलर वाली खूफिया कहानी पसंद है तो यहां भी ऑप्शन की कमी नहीं है. कई धमाकेदार वेब सीरीज स्पाई थ्रिलर को लेकर बन चुकी हैं. कुछ बेस्ट सीरीज के नाम हम आपके लिए लेकर आए हैं. यहां देखें स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट.
बार्ड ऑफ ब्लड
बलूचिस्तान पर बेस्ड एक स्पाई ड्रामा, जो रॉ और ISI के बीच खींचतान और इसमें फंसे जासूसों की कहानी को दिखाता है. शाहरुख खान प्रोडक्शन तले बनी इस वेब सीरीज के मुख्य किरदान इमरान हाशमी हैं, जो जासूस कबीर सिंह के रोल में हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
द फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी की जबरदस्त एक्टिंग वाली इस धमाकेदार एक्शन-ड्रामा सीरीज में एक मीडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखाई गइ है. वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक विशेष सेल में काम करता है. आतंकवादियों से देश को बचाने की कोशिश करती है. इस बीच उसे अपनी फैमिली, उसके प्रेशर, अपनी कम सैलरी वाली जॉब के बीच एडजेस्टमेंट भी करना होता है. इसकी कहानी आपको जरूर पसंद आएगी. ये शो आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
क्रैकडाउन 2
जुलाई 2023 में आई क्रैक डाउन सीजन 2 की कहानी फ्लाइट हाईजैक से शुरू होती है. रियाज पठान (साकिब सलीम) अपने फ्लैशबैक के साथ बताता है कि वो पाकिस्तानी चंगुल से किस तरह खुद को बचाता है. फिल्म की कहानी आगे की प्लेन हाईजैक पर है, जिसमें कई पैसेंजर होते हैं. हालांकि, वो रडार से गायब हो जाती है और किसी को अंदाजा नहीं कि प्लेन कहां गया. इस कहानी में आते ट्विस्ट और टर्न्स आपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखते हैं. जियो सिनेमा पर वेब सीरीज स्ट्रीम हो रही है.
तनाव
कश्मीर पर बनी इस वेब सीरीज में आतंक के माहौल में पिस रही मासूम जिंदगियों की कहानी दिखाई गई है. यह सीरीज क्राइम, आतंक और कानून की दुनिया के किरदारों की पर्सनल लाइफ के भीतर की कहानी को दिखाता है. पैंथर नाम का आतंकवादी को एक मुठभेड़ में मारकर बहादुरी का तमगा हासिल करने वाला कबीर अब रिटायर हो चुके हैं और सेब का बागान देख रहे हैं. जब पता चलता है कि पैंथर मरा नहीं बल्कि जिंदा है, असली कहानी तब शुरू होती है. सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है.
स्पेशल ऑप्स
'स्पेशल ऑप्स' इंडियन स्पाई थ्रिलर शो है, जिसमें केके मेनन की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलती है. देशभक्त जासूस की भूमिका में एक एजेंट का जीवन कितना संघर्ष वाला होता है, ये इस सीरीज में दिखाया गया है. डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर इसे देख सकते हैं.
मुखबिर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर इस वेब सीरीज को देख सकते हैं. इस स्पाई थ्रिलर सीरीज की कहानी पाकिस्तान में भारत के एक रीयल सीक्रेट मिशन की है. प्रकाश राज, जैन खान दुर्रानी और आदिल हुसैन की एक्टिंग कमाल की है.
काठमांडू कनेक्शन
इस वेब सीरीज की कहानी 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट के बाद की है. एक ऑफिसर का मर्डर, होटलियर की किडनैपिंग और एक पत्रकार से जुड़ी गुत्थी को सुलझाते हुए इस वेब सीरीज में दिखाया गया है. पुलिस अफसर के रोल में अमित शैल, सीबीआई अफसर के तौर पर रितेश अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं.
द नाइट मैनेजर
चर्चित उपन्यास 'द नाइट मैनेजर' पर बेस्ड इस वेब सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की जबरदस्त एक्टिंग वाली इस सीरीज की कहानी जासूसी, प्रेम और विश्वासघात की है. यह शो हर पैमाने पर बेस्ट साबित होती है.
रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?