डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहा है 'महाराणा', गुरमीत चौधरी बनेंगे महाराणा प्रताप

डिज्नी प्लस हॉटस्टार महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा को महाराणा सीरीज में दिखाया जाएगा. इसका ऐलान हो गया है. गुरमीत चौधरी और ऋद्धिमा पंडित भी इसमें नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डिज्नी प्लस हॉटस्टार का नया शो महाराणा
नई दिल्ली:

डिज्नी प्लस हॉटस्‍टार  ने आज अपनी स्‍पेशल सीरीज ‘महाराणा' का पोस्‍टर जारी किया, जिसमें महाराणा प्रताप की कहानी दिखाई गई है, महाराणा प्रताप भगवान शिव के अनन्‍य भक्‍त थे और उनके शौर्य की गाथाएं आज भी सुनाई जाती हैं. नितिन चंद्रकांत देसाई द्वारा निर्मित हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘महाराणा' को जल्‍द ही डिज्नी हॉटस्‍टार पर लॉन्‍च किया जाएगा. पीरियड ड्रामा सीरीज ‘महाराणा' में गुरमीत चौधरी महाराणा प्रताप का किरदार निभाएंगे और एक्ट्रेस ऋद्धिमा पंडित महारानी अजबदे की भूमिका को पर्दे पर साकार करेंगी. इनके अलावा अश्विनी भावे, सुरेन्‍द्र पाल, दानिश भट, पृथ्‍वी हट्टे, महेश काले, सुबोध भावे, माधव देवचक्‍के, समीर धर्माधिकारी  जैसे मशहूर कलाकार अन्‍य प्रमुख किरदारों को निभाएंगे.

गुरमीत चौधरी ने बताया, 'एक ऐसे प्रोजेक्‍ट पर काम करना सम्‍मान की बात है, जो भारत की जड़ों से जुड़ा हुआ है. महाराणा प्रताप को उनके साहस और बहादुरी के लिए जाना जाता है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनकी जिंदगी के बारे में और अधिक जानने का मौका मिला. महाराणा प्रताप जैसे एक दमदार किरदार को निभाना भी अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण काम है. मैं डिज्नी प्लस हॉटस्‍टार एवं नितिन देसाई का आभारी हूं, जिन्‍होंने मुझे इस प्रोजेक्‍ट में काम करने का अवसर दिया.'

ऋद्धिमा पंडित ने कहा, 'महाराणा जैसी स्क्रिप्‍ट और विजन का हिस्‍सा बनकर मुझे खुशी हो रही है. महारानी अजबदे के दमदार एवं दृढ़ किरदार को निभाना वास्‍तव में अपने-आप में एक चुनौती है. हमारी इंडस्ट्री के बेहतरीन लोगों जैसे कि नितिन देसाई के साथ इतने बड़े प्रोजेक्‍ट पर काम करना और एक सबसे बड़े ओटीटी प्‍लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्‍टार के लिये काम करना एक सपने के सच होने जैसा है.'

Featured Video Of The Day
Magh Mela 2026: Shankaracharya के स्नान पर विवाद, Nitin Nabin बने BJP के President | Syed Suhail