साल 2022 में बॉलीवुड के कई सितारे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रहे हैं. इसमें शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे नाम शामिल हैं. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली इन सीरीज में इनके रोल कुछ हटकर होंगे, और ऐसे अंदाज में नजर आएंगे जैसे पहले कभी नहीं देखा गया है. यही नहीं, अजय देवगन ओटीटी पर भी पुलिस अफसर के किरदार के साथ दिल जीतने आ रहे हैं. आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर...
1. माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित 'फाइंडिंग अनामिका' वेब सीरीज के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. इस शोक प्रोड्यूसर करण जौहर हैं और यह एक थ्रिलर है, जिसमें माधुरी का अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा.
2. अजय देवगन
अजय देवगन डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में आएंगे नजर. इस सीरीज में भी वह पुलिस अफसर बने हैं और उनके साथ ईशा देओल भी होंगी.
3. सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'फॉलन' से ओटीटी डेब्यू करेंगी और इसको डायरेक्ट किया है, रीमा काग्ती ने.
4. शाहिद कपूर
शाहिद कपूर राज और डीके के अनटाइटल प्रोजेक्ट में दिखेंगे. इस थ्रिलर सीरीज में राशि खन्ना भी नजर आ सकती हैं.
5. सोहा अली खान
एक्ट्रेस ने जी5 के शो कौन बनेगा शिखरवाटी के जरिये ओटीटी जगत में कदम रखा है. इस शो में नसीरूद्दीन शाह भी हैं.
6. रणबीर कपूर
रणबीर कपूर इरोज नाउ एंथोलॉजी ऐसा वैसा प्यार से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकते हैं.
7. अपारशक्ति खुराना
अपारशक्ति विक्रमादित्य मोटवाणे की वेब सीरीज में नजर आएंगे. यह सीरीज दो सुपरस्टार्स के बीच टकराव को एक्स्प्लोर करती है.
8. आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर 'द नाइट मैनेजर' के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं.