बॉलीवुड में जो एक्ट्रेस ज्यादा धाक नहीं जमा सकीं उनके नाम का डंका अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बज रहा है. जिन एक्ट्रेस को बड़े पर्दे पर दर्शकों ने बुरी तरह नकारा. वहीं दर्शक इन हीरोइन्स को छोटे पर्दे के नए संस्करण ओटीटी पर जम कर पसंद कर रहे हैं. ये ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मीम्स की दुनिया से लेकिन ट्रेंडिंग सुर्खियों का हिस्सा भी बनी हुई हैं. बड़े बड़े सितारों से पहले इनके नाम का जिक्र होता है, जब भी बात ओटीटी की होती है. चलिए जानते हैं उन हीरोइन्स के बारे में जो बॉलीवुड में गुमनाम हो चुकी हैं लेकिन ओटीटी की दुनिया में किसी पहचान की मोहताज नहीं.
राधिका आप्टे (Radhika apte)
इस फेहरिस्त में नंबर वन पर आने की हकदार हैं राधिका आप्टे, जिन्होंने ओटीटी पर जोरदार पहचान हासिल की है. इतनी कि एक वक्त में वो मीम वर्ल्ड की फेवरेट हो गईं थीं. जब नेटफ्लिक्स के तकरीबन हर दूसरी वेबसीरीज में वो नजर आती थीं. लस्ट स्टोरीज, रात अकेली है जैसी पेशकश के जरिए वो ओटीटी जगत में खास पहचान बना चुकी हैं.
ऋचा चड्ढा (Richa chaddha)
ऋचा चड्ढा के हुनर पर कोई शक नहीं, लेकिन बॉलीवुड में उनका उम्दा अभिनय खास फैन फॉलोइंग खड़ी नहीं कर सका. लेकिन ओटीटी पर उन्हें सही पहचान मिली. ओटीटी पर ऋचा को वो फेम मिला जिसकी वो हकदार थीं. इनसाइड ऐज और ऐसी ही वेबसीरीज के जरिए वो अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं.
श्वेता त्रिपाठी (shweta tripathi)
दमदार एक्टिंग वाली श्वेता त्रिपाठी ने बॉलीवुड में मुकद्दर आजमाया.काम मिला भी कुछ फिल्मों की तारीफ भी हुई. लेकिन श्वेता त्रिपाठी एक एक्ट्रेस के रूप में स्थापित नहीं हो पाईं. हालांकि ओटीटी ने उनके हुनर को घर घर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, मिर्जापुर, ये काली काली आंखें और रात अकेली है के जरिए वो खासी पहचान बना चुकी हैं.
सयानी गुप्ता (syani gupta)
बड़े पर्दे पर रिलीज किसी फिल्म में आप को सयानी गुप्ता याद है. सयानी गुप्ता की एक्टिंग को बॉलीवुड में कुछ खास जगह नहीं मिली. लेकिन ओटीटी ने पूरे दिल से सयानी गुप्ता के टैलेंट को जगह दी. इनसाइड एज, फोर मोर शॉट्स प्लीज के जरिए वो ओटीटी पर अपनी धाक जमाने में कामयाब रही हैं.
रसिका दुग्गल (rasika duggal)
रसिका दुग्गल भी बॉलीवुड में कोई अच्छी रेप्यूटेशन नहीं बना सकीं, लेकिन ओटीटी पर आउट ऑफ लव के जरिए उन्होंने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा. उसके बाद मिर्जापुर, लूट केस के जरिए वो ओटीटी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गईं.
VIDEO: आर माधवन फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के प्रमोशन में जुटे, पैपराजी को एयरपोर्ट पर दिए पोज