Bigg Boss Ultimate के लिए हो जाएं तैयार, फाइनल हुए कंटेस्टेंट, यह सुपरस्टार होंगे जज, यहां देख पाएंगे चौबीसों घंटे

बिग बॉस का फैन्स के बीच इतना जबरदस्त क्रेज है कि अब एक नया ऐलान कर दिया गया है. अब OTT पर बिग बॉस अल्टीमेट दस्तक देने के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bigg Boss Ultimate ओटीटी पर मचाएगा धूम
नई दिल्ली:

बिग बॉस तमिल सीजन 5 के खत्म होने के कुछ हफ्तों के भीतर ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार और स्टार विजय बिग बॉस अल्टीमेट नाम से पहले ओटीटी संस्करण के भव्य लॉन्च के साथ लौट आए हैं. 24 घंटे और सातों दिन प्रसारित होने वाले शो के पिछले सीजन के कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी इस खिताब को जीतने के लिए दूसरे मौके के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं. टीवी पर बिग बॉस तमिल के पांच सीजन प्रसारित कर चुके अभिनेता कमल हासन, बिग बॉस अल्टीमेट के प्रस्तुतकर्ता बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बिग बॉस अल्टीमेट का प्रीमियर विशेष रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रविवार, 30 जनवरी को शाम 6:30 बजे से होगा.

यह शो लोकप्रिय बिग बॉस तमिल टीवी प्रतियोगियों को नई चुनौतियों और दैनिक मनोरंजन के साथ फिर से दर्शकों से जोड़ेगा. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने फैन्स के लिए अपने पहले डिजिटल सीजन के कंटेस्टेंट की एक सूची जारी की है. बिग बॉस तमिल सीजन 1 फेम सिनेगन और मारिया जुलियाना, बिग बॉस तमिल सीजन 2 फेम दादी बालाजी, बिग बॉस तमिल सीजन 3 फेम वनिता विजयकुमार और अबिरामी वेंकटचलम, और बिग बॉस तमिल सीजन 4 फेम सुरेश चक्रवर्ती और अनीता संपत मोदी बिग बॉस अल्टीमेट में नजर आएंगे. इस तरह बिग बॉस तमिल में भी बिग बॉस हिंदी जैसा ओटीटी संस्करण आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra में शामिल Akhilesh का BJP पर हमला 'अवध से हमने हटाया..अब मगध से भी हटेगी बीजेपी'