Bhagyashree की बेटी अवंतिका ‘मिथ्या’ से कर रही हैं डेब्यू, हुमा कुरैशी के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर में आएंगी नजर

अवंतिका दसानी एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी हैं. अवंतिका को बचपन से ही एक्टिंग, डांसिंग और फैशन डिजाइनिंग में गहरी दिलचस्पी रही है. लंदन से मार्केटिंग और बिजनेस में ग्रेजुएट अवंतिका अब एक्टिंग में किस्मत आजमाना चाहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
वेब सीरीज 'मिथ्या' से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं भाग्यश्री की बेटी
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी औरअवंतिका दसानी जल्द ही वेब सीरीज मिथ्या में नजर आएंगी. इसका निर्देशन फिल्म निर्माता रोहन सिप्पी करेंगे. मिथ्या 2019 की ब्रिटिश सीरीज चीट से प्रेरित है. मिथ्या से एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका स्क्रीन डेब्यू कर रही हैं. इसमें दार्जिलिंग में हिंदी साहित्य की प्रोफेसर जूही (हुमा कुरैशी) और उनकी छात्रा रिया (अवंतिका) के खराब होते संबंधों को दिखाया गया है. क्लास में दोनों की नोक झोंक चिंगारी का रूप ले लेती है और जिसके बाद दोनों के बीच एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई शुरू हो जाती है. इस दौरान हालात उस समय खराब हो जाते हैंं जब कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं. अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज को छह भागों में दिखाया जाएगा. सीरीज में परमब्रत चटर्जी, रजित कपूर और समीर सोनी भी नजर आएंगे. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी ने 2012 में  गैंग्स ऑफ वासेपुर से करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनके दमदार अभिनय को काफी पसंद किया गया था. नायक, डेढ़ इश्किया, बदलापुर, हाईवे, जॉली एलएलबी 2 जैसी फिल्मों में उनके काम को सराहा गया. हाल ही में वह वेब सीरीज महारानी में दिखीं.

Advertisement

Advertisement

वहीं अवंतिका की बात करें तो वह इंडस्ट्री में नई नहीं हैं. वह एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी हैं. अवंतिका दसानी काफी मेहनती हैं. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग, डांसिंग और फैशन डिजाइनिंग में गहरी दिलचस्पी रही है. लंदन से मार्केटिंग और बिजनेस में ग्रेजुएट अवंतिका अब फिल्मों में लक आजमाना चाहती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter