शाहरुख खान ने ओटीटी की दुनिया में कदम रख दिया है. इस बार वह किसी फिल्म या सीरीज को लेकर नहीं आ रहे हैं. बल्कि उन्होंने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म एसआरके प्लस लॉन्च करने का इशारा किया है. इस बात की जानकारी शाहरुख खान न अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है. शाहरुख खान ने इस ऐलान के साथ अपनी फोटो शेयर की है और अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म का लोगो भी रिलीज कर दिया है. हालांकि उन्होंने अपनी तरफ से अभी तक कुछ कहा नहीं है. लेकिन इस राज को सलमान खान ने अपने ट्वीट में रिवील कर दिया. इस तरह किंग खान अब अपने ओटीटी ऐप से धूम मचाने के लिए तैयार हैं और इसे लेकर फैन्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
शाहरुख खान ने इस जानकारी को शेयर करते हुए लिखा है, 'कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में.' इस तरह इशारा मिलने लगा है कि वह नया ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहे हैं. इसे लेकर उनके फैन्स कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं, 'कोई पिक्चर तो निकालो मियां भाई.' तो वहीं एक फैन ने लिखा है, 'किंग खान अब ओटीटी पर भी राज करेगा.' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'कुछ नहीं तूफान आने वाला है.' इस तरह फैन्स उनके इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' है. जिसकी एक झलक कुछ समय पहले रिलीज की गई थी. जिसे खूब पसंद भी किया गया था. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. इस तरह फैन्स को उनकी इस फिल्म का भी बहुत ही बेसब्री से इंतजार है.
मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे कई बॉलीवुड सितारे, नोरा फतेही और जाह्नवी कपूर का दिखा अलग अंदाज