Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने कृतिका से कही ऐसी बात सुन भड़के पति अरमान मलिक, एक्टर को मांगनी पड़ी माफी 

Bigg Boss OTT 3: इस बार बिग बॉस ओटीटी के घर में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ पहुंचे हैं. ही लाइव फीड में देखने को मिला कि रणवीर शौरी ने अरमान मलिक की पत्नी कृतिका से कुछ ऐसा कह दिया कि उन्हें गुस्सा आ गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणवीर शौरी पर भड़के अरमान मलिक
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन धमाल मचाने आ गया है. कल से सीजन ऑनएयर हो चुका है और कई जाने-माने सेलेब्स शो में नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बार बिग बॉस के शो में इन्फ्लुएंसर्स की संख्या ज्यादा है. इस बार बिग बॉस ओटीटी के घर में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ पहुंचे हैं. बिग बॉस शो अपने ड्रामा और लड़ाई के लिए जाना जाता है, ऐसे में घर में अब ड्यूटीज को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है. वही लाइव फीड में देखने को मिला कि रणवीर शौरी ने अरमान मलिक की पत्नी कृतिका से कुछ ऐसा कह दिया कि उन्हें गुस्सा आ गया. 

रणवीर पर भड़के अरमान मलिक 
बिग बॉस ओटीटी के लाइव फीड में देखने को मिला कि कृतिका किसी बात पर रणवीर से कहती हैं कि दिल बड़ा होना चाहिए. जिस पर रणवीर कुछ गलत बोल देते हैं, जो अरमान को पसंद नहीं आता. रणवीर कहते हैं कि दिल के साथ-साथ....भी बड़ा होना चाहिए. हालांकि उन्होंने क्या बोला वह समझ नहीं आया, क्योंकि उसे म्यूट कर दिया गया था, लेकिन शब्द कुछ गलत ही था, जिसे सुनकर कृतिका के पति अरमान मलिक भड़क जाते हैं, जिसके बाद रणवीर शौरी उनसे माफी भी मांगते हैं.

इस सीजन पहुंचे हैं ये लोग

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3, 21 जून से शुरू हो गया है. इस बार घर में कुल 16 कंटेस्टेंट लोगों का मनोरंजन करने पहुंचे हैं.  लव कटारिया, नीरज गीयत, सना मकबूल, साईं केतन राव, नावेद शेख उर्फ नैजी, पौलोमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, चन्द्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, रणवीर शौरी, मुनीष खटवानी BB OTT3  के चर्चित सदस्य हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह