बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर पर होगी चाचा-भतीजे की परफॉर्मेंस, 12 साल पुराने इस गाने पर नाचेंगे अनिल कपूर और अर्जुन कपूर

बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर आज यानी कि 21 जून को हो रहा है. इससे जुड़ी एक ऐसी अपडेट आई है कि प्रीमियर के लिए फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल कपूर और अर्जुन कपूर
Social Media
नई दिल्ली:

'बिग बॉस ओटीटी 3' का शुक्रवार (21 जून) को ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है. इस बार गेम भी बदला है और होस्ट भी. इस सीजन को सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करते नजर आएंगे. शो के स्टेज पर वह अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ धमाल मचाते दिखाई देंगे. सोर्स ने आईएएनएस को बताया कि दोनों 2012 की फिल्म 'इश्कजादे' के गाने 'छोकरा जवान' पर डांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए अर्जुन ने बतौर एक्टर हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. बिग बॉस ओटीटी वर्जन के पहले सीजन को करण जौहर और दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. अब तीसरे सीजन की कमान अनिल कपूर ने संभाली है. वह भी अपने गानों पर डांस करते नजर आएंगे.

अनिल कपूर 1987 की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के गाने 'काटे नहीं कटते' पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. यह गाना अलीशा चिनॉय और किशोर कुमार ने गाया था और इसे दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी पर फिल्माया गया था. इसके बाद वह 1989 की फिल्म 'राम लखन' के गाने 'माई नेम इज लखन' और फिल्म 'जुग जुग जीयो' के गाने 'द पंजाबन सॉन्ग' पर भी परफॉर्मेंस देंगे. कंटेस्टेंट्स की बात करें तो पत्रकार शोभा डे से लेकर बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी और इंटरनेट सेसेंशन चंद्रिका दीक्षित जिन्हें दिल्ली की 'वड़ा पाव' गर्ल के नाम से जाना जाता है शो में नजर आएंगी.

इसके अलावा 'विश्वात्मा' और 'त्रिदेव' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस सोनम खान टीवी एक्ट्रेस सना सुल्तान, कंटेंट क्रिएटर विशाल पांडे, एक्ट्रेस सना मकबूल, पत्रकार दीपक चौरसिया और 'टेम्पटेशन आइलैंड' शो में नजर आ चुके चेष्टा भगत और निखिल मेहता भी शो में नजर आएंगे. 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है जिसे देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Lalu ने बढ़ाई महागठबंधन की टेंशन, बिहार में सियासी हलचल, टिकट पर फंसा पेंच