अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' सिखाती है 8 सबक, सीखे तो लाइफ हो जाएगी झकास

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के डायलॉग और कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई थी और पसंद आई. आइए एक नजर डालते हैं कि इसके कैरेक्टर्स जीवन से जुड़े क्या सबक सिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अमेजन प्राइम वीडियो की मिर्जापुर सीरीज से सात सबक
नई दिल्ली:

इंटेंस एक्टिंग, बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी, बेहतरीन कलाकार और एंटरटेनिंग स्टोरी- ये कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से अमेजन प्राइम वीडियो की मिर्जापुर एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे हम सभी पसंद करते हैं. मिर्जापुर में न केवल पंकज त्रिपाठी ने शानदार अभिनय किया है बल्कि इस वेब सीरीज में अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मेसी, रसिका दुग्गल सहित कई अन्य कलाकार भी हैं जिन्होंने इस शो में अपनी अदाकारी से जान डाल दी है. हालांकि जो बात इस सीरीज को और भी दिलचस्प और प्यारा बनाती है, वो है इसके डायलॉग्स जो जितने ज्यादा कैची हैं उतने ही ज्यादा मीनिंग फुल भी हैं.  

कालीन भैया और मुन्ना भैया कोई बार फिर देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी मिर्जापुर के तीसरे सीजन की रिलीज डेट के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं. इस बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के कुछ डायलॉग तेजी से वायरल हो रहे हैं. प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से फिल्म से जुडे आठ सबक भी बताए गए हैं जो फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं. इनमें कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी से लेकर गुड्डू भैया और मुन्ना भैया के डायलॉग्स भी शामिल हैं  जिन्हें सुनकर आप ही सोचेंगे बात में दम तो है. 

Advertisement

1. खरीदने से पहले परखें जरूर, बिल्कुल जैसा कालीन भैया ने कहा है, 'टेस्ट कर नहीं लिया था?'

2. स्वीटी के शब्दों में, 'नो मीन्स नो.'

3. रॉबिन की मानें तो, यह मायने नहीं रखता कि हालात कितने खराब है, सिर्फ इतना कहें कि 'यह भी ठीक है' और आगे बढ़ जाएं.

Advertisement

4. भारत त्यागी का कहना है, किसी पर भी भरोसा नहीं करे, खुद पर भी नहीं. 

5. गुड्डू भैया- बड़े सपने देखें 'जिंदगी हो तो ऐसी.'

6. रमा कांत पंडित, हमेशा सही का साथ दें. 

7. जरूरी फैसले लेने के लिए समय लें, यानी मुन्ना भैया की भाषा में 'मतलब ऐसा बिल्कुल इमिडिएट नहीं सोचा है बट सोचेंगे.'

Advertisement

8. सबसे पहले परिवार, कालीन भैया जो कहते हैं, 'हमारा लड़का है, ये इम्पोर्टेंट है.'

VIDEO: कृति सेनन ने एयरपोर्ट पर काटा बर्थडे केक

Featured Video Of The Day
Morocco में 3 Million Stray Dogs को दी जाएगी सजा-ए-मौत! वजह जान रह जाएंगे हैरान