Amazon Prime Video पर मौजूद हैं यह कोर्टरूम ड्रामा, रहस्य और रोमांच से भरी फिल्मों और वेब सीरीज में न्याय की जंग

Amazon Prime Video पर जय भीम से लेकर पिंक और नसीरुद्दीन शाह की आक्रोश से लेकर गिल्टी माइंड्स तक मजेदार कोर्टरूम ड्रामा बेस्ड फिल्में और वेब सीरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध कोर्टरूम ड्रामा फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

सस्पेंस और रोमांच से भरी फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीनों के लिए रोमांचक कोर्टरूम ड्रामा से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता, जहां कहानी की अगली कड़ी के साथ आप भी अगले रहस्य के खुलने का इंतजार करते हैं. जय भीम से लेकर पिंक और नसीरुद्दीन शाह की आक्रोश तक ये फिल्में रहस्य और रोमांच से भरी हैं. अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ऐसी ही लीगल ड्रामा फिल्मों की लिस्ट जारी की है, आप भी इस तरह की कोर्टरूम ड्रामा फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो एक बार इस लिस्ट पर जरूरी नजर डालें.

1. जय भीम (Jai Bheem)

ये कहानी एक आदिवासी व्यक्ति की है, जिसे कथित चोरी के मामले में गिरफ्तार किया जाता है, तो उसकी पत्नी न्याय दिलाने में मदद करने के लिए मानवाधिकार वकील के पास जाती है. न्याय की इस लड़ाई में कहानी आपके दिल को छू जाती है. फिल्म में सूर्या लीड रोल में हैं. 

Advertisement


2. गिल्टी माइंड्स (Guilty Minds)

ये कहानी है दो लॉ फर्म के बीच की, एक खन्ना एंड एसोसिएट्स और दूसरी फॉर द पीपल एसोसिएट्स, जिसमें एक हाई प्रोफाइल केस लड़ता है, तो वहीं श्रिया पिलगांवकर और उसकी पार्टनर वंदना यानी सुगंधा सिर्फ जन हित से जुड़े मुद्दों पर केस लड़ती है. छोटे-छोटे ट्विस्ट्स के साथ कहानी कई रोचक मोड़ लेती दिखती है.

3. वकील साब (Vakeel Saab)

Advertisement

वेणु श्रीराम द्वारा लिखित और निर्देशित तेलुगु भाषा की ये लीगल ड्रामा फिल्म 2016 में आई हिंदी फिल्म पिंक की रीमेक है. इसमें पवन कल्याण, निवेथा थॉमस, अंजलि, अनन्या नगल्ला, प्रकाश राज और श्रुति हासन ने बेहतरीन काम किया है.

4. आक्रोश (Aakrosh)

Advertisement

नसीरुद्दीन शाह स्टारर आक्रोश में एक वकील की कहानी दिखाई गई है जो एक ऐसे व्यक्ति का बचाव करता है जो अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार है. जैसे वह केस को आगे बढ़ाता है, उसे भारत में अनुसूचित जनजातियों के जीवन के बारे में कठोर सच्चाई का पता चलता है.

5. पिंक (Pink)

Advertisement

इस फिल्म ने समाज में एक नई बहस को जन्म दिया था. फिल्म में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में है. एक रसूखदार नेता के आरोपी भतीजे को सजा दिलाने के लिए तापसी रिटायर्ड एडवोकेट दीपक यानी अमिताभ बच्चन का मदद लेती हैं.

6. सेक्शन 375 (Section 75)

सेक्शन 375, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और एससीआईपीएल द्वारा निर्मित, मनीष गुप्ता द्वारा लिखित और अजय बहल द्वारा निर्देशित 2019 की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है, फिल्म धारा 375 पर आधारित है.

7. सूट्स (Suits)'

सूट्स' फेमस अमेरिकन वेब सीरीज है, जिसमें मेघन मर्केल भी नजर आ चुकी हैं. इस वेब सीरीज के अभी तक नौ सीजन आ चुके हैं.

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India