चार बिंदास फ्रेंड्स फिर लौटीं मजेदार किस्सों के साथ, अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 अक्तूबर को मचेगी धूम

अमेजन प्राइम वीडियो ने आज एम्मी के लिए नॉमिनेट की गई सीरीज, 'फ़ोर मोर शॉट्स प्लीज!' के तीसरे सीजन के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज का तीसरा दे रहा दस्तक

प्राइम वीडियो ने आज एम्मी के लिए नॉमिनेट की गई सीरीज, 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' के तीसरे सीज़न के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की, जिसे भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों के दर्शक 21 अक्टूबर से देखने का आनंद ले सकेंगे. जोयिता पटपटिया के निर्देशन में बनी और देविका भगत लिखित और इशिता मोइत्रा के डायलॉग्स के साथ तैयार की गई इस सीरीज को प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस ने प्रोड्यूस किया है. इस अमेजन ओरिजिनल के नए सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसकी कहानी उसी नाटकीय मोड़ से आगे बढ़ेगी, जहां इसका दूसरा सीजन खत्म हुआ था. बेपरवाह, बेफिक्र, एवं उन्मुक्त स्वभाव की चार महिलाओं की कहानी एक बार फिर से पर्दे पर वापस आ रही है, जो जिंदगी का आनंद लेने, प्यार बांटने, बड़ी गलतियां करने के साथ-साथ यह जानने की कोशिश करती हैं कि वास्तव में कौन सी बात इस मुंबई शहर में उनकी दोस्ती को बनाए रखती है.

सीजन 3 में कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू, और बानी जे ने मुख्य किरदार निभाए हैं, जिसमें प्रतीक बब्बर, लिसा रे, नील भूपलम, राजीव सिद्धार्थ अमृता पुरी, सिमोन सिंह और समीर कोचर एक बार फिर से अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा, जिम सरभ, रोहन मेहरा, शिल्पा शुक्ला और सुशांत सिंह भी दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली इस सीरीज़ के नए सीजन में नजर आएंगे.

Advertisement

अपर्णा पुरोहित, हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ‘बेफिक्र और हर परिस्थिति के लिए तैयार चार देवियां एक बार फिर से वापस आ गई हैं! फ़ोर मोर शॉट्स प्लीज़! सही मायने में प्यार की सौगात है. इसे भारत के साथ-साथ दुनिया भर के दर्शकों से भरपूर तारीफ और सराहना मिली है, जिसमें आज के जमाने की भारतीय महिलाओं की खूबियों को बड़ी बारीकी से दिखाया गया है, जो महत्वाकांक्षी, साहसी और उन्मुक्त स्वभाव की हैं। यह शो महिलाओं के बीच के मधुर रिश्ते का जश्न मनाता है.' 

Advertisement

क्रिएटर रंगीता प्रीतीश नंदी ने कहा,  ‘सीज़न 1 में आप अंजना, दामिनी, उमंग और सिद्धि से मिले, सीज़न 2 में आपने उन्हें ठोकर खाते हुए और जीवन की गलतियों से सबक लेते हुए देखा. सीजन 3 में अपनी मर्जी की मालिक इन चार लड़कियों को देखिए; जिसमें ड्रामा, असफलता, फैसला लेने में हुई गलतियां, नुकसान और अधूरापन, सब कुछ शामिल हैं. इस लिहाज से देखा जाए, तो सीज़न 3 हमारा सबसे पर्सनल सीजन है. अब आपके पास उनकी इस दोस्ती का हिस्सा नहीं बनने के लिए कोई बहाना नहीं होगा.' 'फोर मोर शॉट्स प्लीज- सीजन-3' 23 सितंबर से शुरू होने वाले ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 के लिए प्राइम वीडियो के फेस्टिव लाइन-अप में शामिल है. 

Advertisement

VIDEO: आलिया भट्ट की गोद भराई: करण जौहर, श्वेता बच्चन और अन्य 'वास्तु' के बाहर कैमरे में हुईं कैद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 7: Trump Tariff War | PM Modi | Ram Navami 2025 | Waqf Bill | JDU | Sambhal