अमेजन की नई सीरीज 'मॉडर्न लव मुंबई' में देखने मिलेगी 6 अनोखी कहानियां, इस तारीख से होगा प्रीमियर

प्राइम वीडियो ने आज वेब सीरीज मॉडर्न लव मुंबई का एलान कर दिया है. इस सीरीज में 6 अलग-अलग कहानियां होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमेजन ने किया अपनी नई सीरीज का एलान
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने आज एलान किया कि मॉडर्न लव मुंबई, जो वाइडली अकलेम्ड इंटरनेशनल सीरीज के तीन लोकलाइज्ड इंडियन वर्जन में से पहला, 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 13 मई, 2022 को ग्लोबल लेवल पर प्रीमियर होगा. प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित, नई अमेजन ओरिजिनल सीरीज में प्यार को उसके सभी रंगों और भावनाओं में खोजने और तलाशने के बारे में 6 दिल को छू लेने वाली कहानियां होंगी. इंटरनेशनल फ्रैंचाइजी का मुंबई चैप्टर, न्यूयॉर्क टाइम्स के फेमस कॉलम से प्रेरित है. इस एंथोलॉजी में शामिल हैं-

रात रानी
यह शोनाली बोस द्वारा निर्देशित हैं, जिसमें फातिमा सना शेख, भूपेंद्र जादावत और दिलीप प्रभावलकर नजर आएंगे.

बाई
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस सीरीज में तनुजा, प्रतीक गांधी और रणवीर बराड़ हैं.

मुंबई ड्रैगन
मुंबई ड्रैगन विशाल भारद्वाज का निर्देशिन है. यह येओ यान यान, मेयांग चांग, वामीका गब्बी और नसीरुद्दीन शाह अभिनीत हैं.

माई ब्यूटीफुल रिंकल्स
माई ब्यूटीफुल रिंकल्स का अलंकृता श्रीवास्तव ने निर्देशिन किया है. इसमें सारिका, दानेश रज़वी, अहसास चन्ना और तन्वी आज़मी हैं.

आई लव थाने 
ध्रुव सहगल द्वारा आई लव थाने निर्देशित है और इसमें मसाबा गुप्ता, ऋत्विक भौमिक, प्रतीक बब्बर, आधार मलिक और डॉली सिंह जैसे कलाकल शामिल हैं.

कटिंग चाय
कटिंग चाय का निर्देशन नूपुर अस्थाना ने किया हैं, जिसमें चित्रांगदा सिंह और अरशद वारसी मेन कास्ट में है.

अमेजन प्राइम वीडियो की हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स अपर्णा पुरोहित ने कहा, “हम मॉडर्न लव मुंबई को पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो मॉडर्न लव के हमारे तीन स्थानीय संस्करणों में से पहला है, जो हमारी बहुप्रशंसित अंतरराष्ट्रीय फ्रैंचाइज़ी है. मॉडर्न लव मुंबई में छह दिल को छू लेने वाली, लिरिक्ल स्टोरीज का एक गुलदस्ता है जो अपने कई रूपों में प्यार का पता लगाता है और साथ में सभी कहानियां मुंबई के बहु-सांस्कृतिक शहर के साथ एक अद्वितीय प्रेम संबंध का प्रतिनिधित्व करती हैं".

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?