'रंजिश ही सही' में दिखेगा अनोखा प्रेम त्रिकोण, महेश भट्ट की वेब सीरीज में Amala Paul

'रंजिश ही सही' महेश भट्ट द्वारा निर्मित, पुष्पदीप भारद्वाज द्वारा लिखित और निर्देशित वेब सीरीज है. इस नाटकीय प्रेम कहानी में ताहिर राज भसीन, अमृता पुरी और अमला पॉल एक साथ नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
वूट सिलेक्ट पर आएगी अमला पॉल की वेब सीरीज 'रंजिश ही सही'
नई दिल्ली:

यादगार रोमांटिक हिट्स के सफल ट्रैक रिकॉर्ड के बाद, मुकेश भट्ट और जियो स्टूडियोज वूट सेलेक्ट पर अपने पहले डिजिटल वेंचर, 'रंजिश ही सही' के प्रीमियर के लिए एक साथ आ रहे हैं. 'रंजिश ही सही' महेश भट्ट द्वारा निर्मित, पुष्पदीप भारद्वाज द्वारा लिखित और निर्देशित वेब सीरीज है. इस नाटकीय प्रेम कहानी में ताहिर राज भसीन, अमृता पुरी और अमला पॉल एक साथ नजर आएंगे. इस तरह साउथ सिनेमा का जाना-पहचाना चेहरा अमला पॉल को एक नए और अनोखे अंदाज में देखा जा सकेगा. 

1970 के दशक के बॉलीवुड के स्वर्ण युग की पृष्ठभूमि के साथ, वेब सीरीज संघर्षरत फिल्म निर्देशक शंकर (ताहिर), डिवा आमना (अमला पॉल) और शंकर की पत्नी अंजू (अमृता) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. इस कहानी में डायरेक्टर को अपनी सोलमेट मिल जाती है, और वह होती है एक एक्ट्रेस, जिससे उसकी पत्नी स्तब्ध रह जाती है और इस तरह वह दो दुनियाओं के बीच झूलने लगता है. इस सीरीज में देखने को मिलेगा कि क्या भावनाओं और उथल-पुथल के उलझे धागे को सुलझा पाएगा शंकर? वूट सिलेक्ट की इंटेंस ड्रामा सीरीज 'रंजिंश ही सही' में जुनून, प्यार, विश्वास और अलगाव की कहानी देखने को मिलेगी. 

Advertisement

नेशनल अवार्ड मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी: रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal को मुश्किल में डालेंगे Delhi के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे?