'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के तीसरे सीजन का टीजर हुआ रिलीज तो फैन्स में भरा जोश, बोले- आदिपुरुष वालों सीखो

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी एनिमेटेड वेब सीरीज 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के तीसरे सीजन की झलक शेयर कर दी है. लेकिन फैन्स आदिपुरुष के निर्माताओं को निशाने पर ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
द लेजेंड ऑफ हनुमान का टीजर हुआ रिलीज तो लोगों ने आदिपुरुष मेकर्स को दी नसीहत
नई दिल्ली:

आदिपुरुष को रिलीज हुए लगभग पंद्रह दिन हो चुके हैं. फिल्म की ग्राफिक्स, डायलॉग और कैरेक्टराइजेशन को लेकर जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की आदिपुरुष निर्माताओं की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. लेकिन अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 'दे लेजेंड ऑफ हनुमान' के तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया है. इसका टीजर रिलीज किया गया है जिसे देखकर फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं और आदिपुरुष के निर्माताओं को इससे सबक लेने के लिए भी कह रहे हैं.

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर 'दे लेजेंड ऑफ हनुमान' का टीजर रिलीज किया है और लिखा है, 'जिनका हो रहा है बेसब्री से इंतजार, आ रहे हैं महाबली हनुमान. देखिये महाबली हनुमान की कहानी का अगल चरण. जल्द डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहा है द लेजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 3.'

इस तरह 'दे लेजेंड ऑफ हनुमान' के सीजन तीन के टीजर पर फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक कमेंट आया है कि आदिपुरुष वालों सीखो. एक शख्स ने लिखा है कि हमें यह चाहिए न कि ओम राउत की आदिपुरुष. वहीं एक कमेंट आया है कि आदिपुरुष से कहीं बेहतर. इस तरह से इस टीजर की जमकर तारीफ हो रही है. 

'सत्यप्रेम की कथा' मूवी रिव्यू: स्ट्रॉन्ग एक्टिंग, वीक स्टोरी

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी