साउथ की इस धांसू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 140 करोड़, 30 करोड़ था बजट, अब इस ओटीटी पर देख सकेंगे आवेशम

Aavesham OTT Release Date: साउथ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये था और अब इसकी ओटीटी रिलीज डेट आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aavesham OTT Release Date: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी आवेशम
नई दिल्ली:

Aavesham OTT Release Date: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर फहाद फाजिल की हालिया सुपरहिट फिल्म आवेशम को लगातार सफलता मिल रही है. फिल्म में रंगा का किरदार निभाकर फहाद फाजिल ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है और अब इंडस्ट्री के दूसरे सेलेब्रिटीज भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म अब तक करीब 140 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. सिल्वरस्क्रीन के बाद अब एक्शन और कॉमेडी से सजी फिल्म आवेशम को आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं क्योंकि आवेशम के ओटीटी डेब्यू की डेट आ गई है.

इस OTT पर स्ट्रीम होगी 'आवेशम'
आवेशम में रंगा का रोल निभा रहे फहाद फाजिल के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है और इसी के चलते फिल्म अब भी थिएटर्स में ऑडियंस को अपनी ओर खींच रही है. हाल ही में आई खबरों के अनुसार, आवेशम को प्राइम वीडियो पर स्टीम किया जाने वाला है. आवेशम को प्राइम वीडियो पर 9 मई को स्ट्रीम किया जाएगा और थिएटर में फिल्म ना देखने वाले लोग इसे अब ओटीटी पर देख सकेंगे. कुछ जगहों पर कहा जा रहा है कि आवेशम को प्राइम वीडियो पर 17 मई को स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है लेकिन इसकी स्ट्रीमिंग की खबरों के बाद फहाद फाजिल के फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

एक्शन कॉमेडी है आवेशम  
आवेशम कॉलेज लाइफ और गुंडागर्दी के खिलाफ एक्शन हीरो की बुलंद आवाज की कहानी है. फिल्म में ढेर सारा एक्शन है और फहाद फाजिल आपको इसमें काफी शानदार दिखेंगे. बता दें किआवेशम को जीतू माधवन ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है. फिल्म में फहाद के लीड रोल के अलावा रोशन शाहनवाज, मिथुन जयशंकर, साजिन गोपू और मंसूर अली खान ने भी अहम रोल निभाए हैं. फिल्म को फहाद फाजिल एंड फ्रेंड्स और अनवर रशीद एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?

Featured Video Of The Day
Online Gaming Bill 2025 का असर, Team India की Jersey पर अब नहीं दिखेगा 'DREAM 11'