Aar ya Paar OTT release: अपने समुदाय की रक्षा के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा सरजू, आदित्य रावल देंगे आशीष विद्यार्थी को कड़ी टक्कर

वेब सीरीज 'आर या पार' 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होने कि लिए तैयार है. शो के डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता एनडीटीवी से बातचीत में कहा, शो में पूरी तरह से नई कहानी देखने को मिलेगी. कहानी में नयापन है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अपने समुदाय की रक्षा के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा सरजू
नई दिल्ली:

वेब सीरीज 'आर या पार' (Aar Ya Paar) 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होने कि लिए तैयार है. इसके ट्रेलर के रिलीज के बाद से इस शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे व्यक्ति प्रकृति की कीमती संसाधन को मिसयूज करता है.  डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाले इस शो में साउथ के बेहतरीन एक्टर्स के साथ ही कई शानदार टीवी एक्टर्स भी नजर आएंगे. 'आर या पार' (Aar Ya Paar)वेब सीरीज का ट्रेलर में  दिखाया गया कि कैसे एक आदिवासी व्यक्ति अपनों की रक्षा करने के लिए हत्यारा बन जाता है, इस दो मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कीमती प्राकृतिक संसाधन की तलाश में लालची मनुष्यों आदिवासी जनजाति पर हमला करता है और उसके बाद बहुत सारी घटनाएं घटने लगती हैं. 

शो के डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता एनडीटीवी से बातचीत में कहा, शो में पूरी तरह से नई कहानी देखने को मिलेगी. कहानी में नयापन है. उन्होंने कहा कि हमने शानदार एक्टर्स को शो में लिया है. इस वेब सीरीज में एक्टर आदित्य रावल (Aditya Rawal)पत्रलेखा (Patralekha),सुमीत व्यास (Sumeet Vyas),आशीष विद्यार्थी (Ashish),दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya),आसिफ शेख (Aasif Sheikh), शिल्पा शुक्ला (Shilpa Shukla),वरुण भगत (Vaarun Bhagat) और नकुल सहदेव साहित कई सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं. आशीष विद्यार्थी शो में दमदार रोल में हैं. वह मॉडर्न वर्ल्ड से हैं और अपनी एक अलग दुनिया को रिप्रेजेंट करते हैं. वह बिजनेसमैन हैं और अपनी एक अलग सोच और दुनिया रखते हैं. वहीं आदित्य रावल आदिवासी समुदाय को रिप्रेंजेंट करते हैं. आदित्य रावल के किरदार का नाम सरजू है. और शो की पूरी कहानी उनके इर्द-गिर्द घूमती है. 

शो में दिखाया गया है कि कैसे व्यावसायिक लाभ के लिए बाहरी लोगों द्वारा आदिवासी जनजाति का नरसंहार किया जाता है, तो उस समुदाय का नायक सरयू उनकी रक्षा के लिए आगे आता है. वह अपने लोगों और अपने घर की रक्षा के लिए आर पार की लड़ाई लड़ता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक युवक की हत्या | Himanshu Murder News