दौड़ के मैदान से ओटीटी के घमासान तक में सिक्का जमा चुकी हैं अदिति, पढ़ें आश्रम की पम्मी से शी की भूमि तक का शानदार सफर

अदिति पोहनकर बेहद टैलेंटेड हैं और वह इसे साबित कर चुकी हैं. पम्मी एक्टिंग से पहले एथलीट रह चुकी हैं. पम्मी का जन्म सुधीर और शोभा पोहनकर के घर हुआ. उन्होंने स्कूल में एथलेटिक्स में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया और 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में पदक जीते.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अदिति पोहनकर असल जिंदगी में एथलीट रह चुकी हैं
नई दिल्ली:

अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar ) ने बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर आश्रम (Ashram) में पम्मी पहलवान के रोल से फैंस के दिलों में खास जगह बना लिया. आश्रम में वह सिधी सादी पम्मी के रोल में नजर आई थीं तो वहीं हालिया रिलीज वेब सीरीज शी में भूमि के रोल में नजर आईं. शी में फैंस को उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. अदिति बेहद टैलेंटेड हैं और वह इसे साबित कर चुकी हैं. खास बात यह है कि पम्मी असल जिंदगी में भी बेहद टैलेंटेड और बोल्ड हैं.    

पम्मी एक्टिंग से पहले एथलीट रह चुकी हैं. पम्मी का जन्म सुधीर और शोभा पोहनकर के घर हुआ. उन्होंने स्कूल में एथलेटिक्स में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया और 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में पदक जीते.

Advertisement

बाद में उन्होंने थिएटर में अपना करियर शुरू किया और कुनासथी कुनितारी में उन्हें रोल मिला. निर्देशक निशिकांत कामत ने उन्हें मुंबई में मकरंद के नाटक टाइम बॉय में देखा, जिसके बाद कामत ने उन्हें अपनी मराठी फिल्म लाई भारी (2014) में रोल दिया. इसके लिए दो दिनों का स्क्रीन टेस्ट लिया गया. बाद में उन्हें रितेश देशमुख के साथ कास्ट किया गया. पोहनकर ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान कामत ने उन्हें वह करने की स्वतंत्रता दी जो वह एक एक्ट्रेस के तौर पर करना चाहती थीं. लाई भारी सफल रही और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्मों में से एक बन गई.

Advertisement

Advertisement

2017 में पोहनकर ने तमिल फिल्म जेमिनी गणेशनम सुरुली राजनम में अथर्व के साथ अभिनय किया. तीन साल बाद पोहनकर ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ शी (2020) में एक पुलिस कांस्टेबल का रोल किया, जिसे हनीट्रैप के रूप में इस्तेमाल किया गया था. इसी दौरान उन्हें आश्रम में पम्मी का रोल मिला, एक युवा पहलवान के रोल में वह काफी पसंद की गईं. इस रोल के लिए उन्हें पहलवान संग्राम सिंह ने प्रशिक्षित किया. समीक्षकों ने कहा, "एक्ट्रेस ने कैरेक्टर को बहुत खूबसूरती से ट्रेस किया है, अदिति पोहनकर की जोशीली पम्मी सबसे अलग है." 

Advertisement

पोहनकर कैडबरी मंच, गोदरेज एईआर, एयरटेल, लेंसकार्ट और सैमसंग सहित बीस से अधिक ब्रांड्स के विज्ञापनों में दिख चुकी हैं. पोहनकर को 2020 में द टाइम्स मोस्ट डिज़ायरेबल वुमेन में 47 वें नंबर पर स्थान दिया गया था.

'पम्मी पहलवान' सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं औऱ इंस्टाग्राम पर साड़ी से लेकर, बिकिनी, बॉडीकॉन ड्रेस और लहंगे में फोटो शेयर की है. हर फोटो में उनका लुक बेहद सुंदर है. 
 

Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: राजनीति से संन्यास लेंगे शरद पवार? Baramati में कह दी बड़ी बात