वेब सीरीज़ शूरवीर में मिलिटरी मैन के रोल में दिखेंगे आदिल खान, रोल में उतरने के लिए महीनों ली ट्रेनिंग

आदिल खान अपनी आगामी सीरीज़ शूरवीर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस सीरीज़ में वे एक मिलिटरी पर्सनल का किरदार निभा रहे हैं. अपने इस किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए आदिल ने जबरदस्त ट्रेनिंग ली है, इस शो के शूटिंग के सिलसिले में कई शहरों की यात्रा भी तय की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वेब सीरीज़ शूरवीर में मिलिटरी मैन के रोल में दिखेंगे आदिल खान
नई दिल्ली:

आदिल खान अपनी आगामी सीरीज़ शूरवीर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस सीरीज़ में वे एक मिलिटरी पर्सनल का किरदार निभा रहे हैं. अपने इस किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए आदिल ने जबरदस्त ट्रेनिंग ली है, इस शो के शूटिंग के सिलसिले में कई शहरों की यात्रा भी तय की है. आदिल ने इस सीरीज को पूरा करने के लिए सर्बिया, दिल्ली, मुंबई, कश्मीर की यात्रा तय की और उसी के लिए बड़े पैमाने पर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी किया.

 अभिनेता ने कई महीनों तक एक्शन दृश्यों के लिए प्रशिक्षण लिया ताकि एक वायु सेना के पायलट के बॉडी पोस्चर को बनाए रखा जा सके और अपने किरदार को वास्तविक रूप दे सके. अपने अनुभव को शेयर करते हुए आदिल कहते हैं कि," शूरवीर के लिए की गई तैयारियों को मैंने काफी एंजॉय किया. बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के अलावा मैं अपने किरदार के लिए रियल लाइफ हीरो से भी इंटरएक्ट किया था और मेरे लिए वो लम्हा बहुत ही यादगार रहा, मैंने उस इंटरेक्शन के दौरान बहुत कुछ सीखा. 

 शो के दौरान हमने अलग अलग लोकेशन पर ट्रैवल करते समय हमने खूब मजे किए, और मैंने अपने ट्रेनर से कुछ महीनों की ट्रेनिंग ली, ताकि मेरा बॉडी पोस्चर परफेक्ट हो, मैंने शूरवीर एक्शन सीक्वेंस के लिए एक महीने की ट्रेनिंग ली. दरअसल, शूरवीर के शुरू होने से पहले मुझे एक्शन के लिए सिरिल रैफेली द्वारा प्रशिक्षित किया गया था और मैंने भारत में अपने ट्रेनर के साथ उस प्रशिक्षण को जारी रखा था."

आप को बता दें कि आदिल के हाथ कुछ खास प्रोजेक्ट्स लगे हैं लेकिन उनकी अभी तक अनाउंसमेंट नही किया गया है, और शूरवीर 15 जुलाई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?