अक्सर हम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फैशन के लिए फॉलो करते हैं. किस सेलिब्रिटी ने किस इवेंट में क्या पहना है उससे इंस्पिरेशन लेकर हम अधिकतर फेस्टिव सीजन में अपने गेट अप को उसी तरह से करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अगर आप हरियाली तीज के मौके पर कुछ फैशन टिप्स और आइडिया लेना चाहते हैं, तो आप भी इन पांच वेब सीरीज को देख सकते हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित से लेकर नीलम तक ने ग्लैमर का खूब तड़का लगाया है और इन स्टार से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने तीज की आउटफिट फाइनल कर सकते हैं.
फेम गेम
साल 2022 में ही बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज फेम गेम से अपना ओटीटी डेब्यू किया. इस वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित की एक्टिंग के साथ ही उनके लुक को भी खूब सराहा गया. 55 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस गजब की सुंदर लगी हैं और उनसे फैशन टिप्स लेना तो हर किसी को पसंद है. तो आप भी हरियाली तीज पर माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज फेम गेम को देखकर स्टाइल और फैशन के टिप्स ले सकते हैं.
मसाबा मसाबा
मसाबा मसाबा के फर्स्ट पार्ट की तरह ही इसका दूसरा पार्ट भी काफी चर्चा में है. इसकी स्ट्रीमिंग 29 जुलाई से ही नेटफ्लिक्स पर हो रही है. यह वेब सीरीज मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता पर बनाई गई है. इसमें उनकी मां नीना गुप्ता भी उनके साथ में है. ऐसे में किसी फैशन डिजाइनर की लाइफ स्टाइल और उनके ड्रेसिंग आइडिया से इंस्पिरेशन लेना काफी दिलचस्प हो सकता है.
फेमस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ
साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई फेमस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ वेब सीरीज में 80 और 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी गजब की खूबसूरत लगी है और उनके ड्रेसिंग आईडिया तो कमाल के हैं. नीलम के अलावा इस वेब सीरीज में संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और अनन्या पांडे की मां भावना भी मौजूद है. इसके अलावा गेस्ट अपीयरेंस में इसमें गौरी- शाहरुख खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर को भी दिखाया गया है.
आर्या 2
आर्या 2 भले ही सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज है, लेकिन इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का किरदार और उनके स्टाइल गजब के हैं. ऐसे में अगर आप कुछ फैशन टिप्स लेना चाहते हैं, तो आप सुष्मिता सेन की आर्या-1 और आर्या-2 से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. बिंज वॉच के लिए तो यह वेब सीरीज कमाल है और साथ ही फैशन आइडिया लेने के लिए भी गजब की है.
फोर मोर शॉट्स प्लीज
4 दोस्तों की लाइफ पर बनी वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन धमाकेदार रहे हैं. बानी, सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी और मानवी गगरू स्टारर इस वेब सीरीज में सभी एक्ट्रेसेस गजब की खूबसूरत लगी है और हरियाली तीज पर आप इसे देखकर फैशन टिप्स और स्टाइल आइडियाज ले सकते हैं.
VIDEO: गुडलक जैरी स्क्रीनिंग: जान्हवी, खुशी और बोनी कपूर व्हाइट आउटफिट में आए नज़र