स्कूल-कॉलेज के प्यार और बिंदास लाइफ को दिखाती हैं ये 5 वेब सीरीज

स्कूल और कॉलेज के दौरान की मस्ती और मासूम प्यार को दिखाती वेब सीरीज न ही केवल दर्शकों का दिल जीत रही हैं, बल्कि वे कहीं न कहीं खुद को इससे कनेक्ट भी कर पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्कूल-कॉलेज के प्यार और बिंदास लाइफ को दिखाती वेब सीरीज
नई दिल्ली:

पर्दे पर दिखाई जाने वाली कई कहानियां आपको असल जिंदगी से जोड़ देती हैं. इनमें से कुछ बेहद अपनी सी लगने लगती हैं. स्कूल और कॉलेज के दौरान की मस्ती और मासूम प्यार को दिखाती वेब सीरीज न ही केवल दर्शकों का दिल जीत रही हैं, बल्कि वे कहीं न कहीं खुद को इससे कनेक्ट भी कर पा रहे हैं, क्योंकि स्कूल-कॉलेज के दिन हर किसी के जीवन के सबसे खास दिन होते हैं. आज हम कुछ ऐसे वेब सीरीज की चर्चा कर रहे हैं, जिनकी कहानियां आपको भी अपने बचपन के प्यार की याद दिला देती हैं और स्कूल-कॉलेज के मस्ती वाले दिन फिर से आंखों के आगे घूमने लगते हैं.

स्कूल डेज

'स्कूल डेज' वेब सीरीज देख आपको भी अपने बचपन के दिनों का प्यार यानी स्कूल डेज का प्यार जरूर याद आ जाएगा. इस वेब सीरीज में एक लड़की से क्लास के दो लड़कों को मोहब्बत हो जाती है और फिर उनकी जिंदगी में आए ट्विस्ट्स और टर्न्स को बखूबी दिखाया गया है.

फ्लेम्स

स्कूल लाइफ और उसकी शरारतें, पढ़ाई और फैमिली के साथ ही वह मासूम सा प्यार. वेब सीरीज फ्लेम्स में कच्ची उम्र का प्यार बखूबी दिखाया गया है. ऋत्विक सहोरे और तान्या मानिकताला के बीच की क्यूट सी लव स्टोरी देखने वालों को खूब पसंद आती है. सीरीज का पहला सीजन 2017 में आया था. दो साल बाद दूसरा सीजन आया और अब तीसरा सीजन भी 28 अक्टूबर 2022 को रिलीज हो चुका है.

इंदौरी इश्क

टीनएज लव, प्यार को पाने का जुनून और उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जाने का जज्बा वेब सीरीज 'इंदौरी इश्क' में दिखाया गया है. इस सीरीज में भी मासूम से दिखने वाले ऋत्विक सहोरे ने सभी का दिल जीत लिया.

कॉलेज रोमांस

जैसा कि नाम से ही पता चलता है वेब सीरीज 'कॉलेज रोमांस' कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है. कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच के प्यार, मस्ती, दोस्ती को सीरीज में बखूबी दर्शाया गया है. कॉलेज के दोस्तों और उनके रिश्तों पर बनी ये सीरीज दर्शकों का खूब मनोरंजन करती है और आपको आपके कॉलेज डेज में ले जाती है.

कोटा फैक्ट्री

वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' आपको आईआईटी के स्टूडेंट्स के जीवन में झांकने का मौका देती है. आईआईटी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स और उनके जीवन पर बनी इस कहानी में लव एंगल भी है. वैभव पांडे और वर्तिका रतावल के बीच की स्वीट सी लव स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आई.

ये भी देखें: Deepika Padukone ने कैरी किया उनका कैजुअल लुक

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India