ZEE5 के पिचर्स सीज़न 2 में कैमियो करते दिखेंगे ये 5 स्टार उद्यमी

एक बेहतरीन कैमियो किसी भी प्लॉट के लिए चमत्कार साबित हो सकता है. भले ही वह कुछ सेकंड के लिए ही क्यों न हो. जहां टीवीएफ पिचर्स एस1 ने तीनों दोस्तों को अपनी नीरस नौकरी छोड़कर अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के सपने का पीछा करते देखा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ZEE5 के पिचर्स सीज़न 2 में कैमियो करेंगे ये उद्यमी
नई दिल्ली:

एक बेहतरीन कैमियो किसी भी प्लॉट के लिए चमत्कार साबित हो सकता है. भले ही वह कुछ सेकंड के लिए ही क्यों न हो. जहां टीवीएफ पिचर्स एस1 ने तीनों दोस्तों को अपनी नीरस नौकरी छोड़कर अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के सपने का पीछा करते देखा, वहीं एस2 ने कंपनी को बड़ा बनाने और अधिक पैसे प्राप्त करने के लिए शार्क टैंकों के पीछे जाने पर ध्यान केंद्रित किया. अब निर्माताओं ने इसे इतना प्रभावी ढंग से किया है. वास्तविक जीवन के स्टार उद्यमियों को पिचर्स एस 2 में कैमियो करने के लिए लाया गया है. इनमें से कुछ नाम निश्चित रूप से आपको उत्साहित करेंगे. पेश हैं पिचर्स एस2 में 5 रोमांचक कैमियो करने वाले स्टार उद्यमियों की लिस्ट...

1. भारतपे के पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर

2. विनीता सिंह, सीईओ, शुगर कॉस्मेटिक्स

 3. ग्रुपऑन इंडिया और नियरबाय के पूर्व सीईओ अंकुर वारिकू

4. रणवीर अल्लाहबादिया, फाउंडर बीयर बाइसेप्स और को-फाउंडर मोंक एंटरटेनमेंट एंड लेवल

 5. शिवंकित सिंह परिहार, एक अभिनेता, लेखक और एक लोकप्रिय सोशल मीडिया व्यक्तित्व

Featured Video Of The Day
BREAKING: India की चेतावनी का असर, चुप रहा Pakistan, रात को LOC पर बनी रही शांति |Operation Sindoor
Topics mentioned in this article