श्रीनगर लेह राजमार्ग पर फिर से खुला जोजीला पास, रिकॉर्ड 73 दिन बाद खोला गया रास्‍ता 

  • 0:32
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2022
श्रीनगर लेह राजमार्ग पर जोजीला दर्रे को एक बार फिर से खोल दिया गया है. बीआरओ ने बताया कि इस बार महज 73 दिनों में इस दर्रे को खोल दिया गया है. अब यहां से रक्षा वाहनों की आवाजाही हो सकेगी. पिछली बार यह रास्‍ता 110 दिनों में खोला गया था.