Youtuber MrBeast Engagement: इंटरनेट के सबसे बड़े और लोकप्रिय यूट्यूबर, MrBeast यानी (Jimmy Donaldson), जो अपने चैलेंजेस, डॉनेशन्स और बड़े पैमाने पर किए गए कारनामों के लिए जाने जाते हैं, ने सगाई रचा ली है. आपको बता दें मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 341 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. मिस्टर बीस्ट ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वो अपनी लाइफ पार्टनर को Propose करते हुए नजर आ रहे हैं. अब पूरी दुनिया की नजर 26 साल के मिस्टर बीस्ट की होने वाली दुल्हनिया पर टिकी हुई हैं. सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं मिस्टर बीस्ट की बैटर हाफ?