बिहार चुनाव में इस बार महागठबंधन में रही लेफ्ट पार्टियों का प्रदर्शन शानदार रहा. लेफ्ट पार्टियों ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 16 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल हुई. सबसे बड़ी सफलता सीपीआई-एमएल को मिली, उसने 12 सीटों पर जीत दर्ज की. सीपीआई-एमएल के निर्वाचित विधायक संदीप सौरव ने कहा कि शिक्षा और रोजगार को लेकर बिहार सरकार का पिछले 15 साल से जो नजरिया था वो बहुत खराब था, इससे युवा हताश थे. इसलिए जब अपने प्रचार अभियान शुरू किया तो काफी संख्या में युवा हमसे जुड़े. हमने रोजगार और किसानों का मुद्दा उठाया.