फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया के सीईओ रवि दधीच ने बताया कि भारत में फिलहाल 11 हजार जन औषधि केंद्र हैं. जहां बाज़ार भाव से 50 से 90 % तक दवाई सस्ती मिलती है. अब आने वाले जन औषधि केंद्र की तादाद 25 हज़ार तक करने की है. लिहाज़ा सिडबी से सरकारी करार के ज़रिए बहुत ही सस्ते दर पर लोन लेकर जन औषधि केंद्र खोल भी सकते हैं और चलाने के लिए लोन भी ले सकते हैं.