CM योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम की तुलना करते हुए विपक्ष पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मोहर्रम के जुलूसों में हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाकर उत्पात और आगजनी को खत्म किया, लेकिन उस समय कोई नहीं बोलता था। दूसरी तरफ, CM योगी ने कांवड़ यात्रा को सामाजिक एकता का अद्भुत संगम बताया, जहाँ कोई भेदभाव नहीं होता।