लखनऊ : 100 साल में पहली बार बंद हुई टुंडे कबाबी की दुकान

  • 1:17
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2017
लखनऊ टुंडे कबाबी की दुकान बुधवार को बंद रही. अब वहां मीट और चिकन कबाब मिल रहे हैं. दुकान के मैनेजर का कहना है कि वो पहले भैंस की मीट का कबाब बेचते थे. लेकिन पिछले दो दिनों में इस इलाके में भैंस की मीट का कबाब बेचना बंद हो गया है और इस इलाके के बूचड़खाने को बंद कर दिया गया है.