Yogi Adityanath News: खालिस्तानी आतंकियों ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है, इसके साथ ही यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को देख लेने की चेतावनी दी है। यह धमकी खालिस्तानी आतंकी रंजीत सिंह नीटा द्वारा दी गई, जो खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स से जुड़ा हुआ है। यह घटना तब सामने आई, जब बीते दिनों पीलीभीत में यूपी पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर किया था, जिससे खालिस्तानी संगठनों में बौखलाहट फैल गई है।