आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ पर राज्य में प्रचार करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. इसके साथ ही AAP ने योगी भड़काऊ भाषण देने के चलते एफआईआर दर्ज की जाने की भी मांग की है. AAP के नेता संजय सिंह ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है जो हमें अभी तक नहीं मिल पाया है. चुनाव आयोग से मिलकर हम योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने और FIR दर्ज करने की मांग करेंगे. संजय सिंह ने कहा ' हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है और अगर सोमवार दोपहर 12 बजे तक चुनाव आयोग हमें मिलने का समय नहीं देगा तो हम चुनाव आयोग के मुख्यालय के बाहर ही बैठेंगे'