ये फ़िल्म नहीं आसां : बॉलीवुड के डांस गुरु श्यामक डावर से ख़ास मुलाकात

  • 16:44
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2017
श्यामक डावर ने जब फिल्मों में कदम रखा तो पहले गाने के लिए ही इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. श्यामक का पहला गाना था 'दिल तो पागल है'. श्यामक एक कलाकार और संगीतज्ञ भी हैं. कह सकते हैं कि श्यामक ने फिल्मों का डांस कल्चर बदला है.