भारी बारिश यमुना खतरे के निशान के पार चली गई है. जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर जलभराव, सड़कों पर ट्रैफिक जाम और विजिबिलिटी घटने की आशंका है. कमजोर मकानों, कच्चे रास्तों और खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है. #DelhiRains #DelhiNCR #GurugramTrafficJam #Monsoon2025 #IMDAlert #DelhiFlood #DelhiWeather #HeavyRain #MonsoonAlert #WeatherUpdate #DelhiNews