यमुना से सटा दिल्ली का यमुना बाजार इलाका पूरी तरह से डूब गया है. यहां डेढ़ माले की ऊंचाई के करीब पानी है, इस कारण लोगों को घर से निलकना नामुमकिन सा हो गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने के बावजूद लोग अब भी घरों में बिना खाना पानी के फंसे हुए हैं. देखें यमुना बाजार से वेदांत अग्रवाल की ग्राउंड रिपोर्ट.