दिल्ली में यमुना नदी लगभग सूख गई है. जिसकी वजह से दिल्ली में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा ने दिल्ली के हक़ का 120 MGD पानी रोक लिया है. इसके चलते नदी सूख गई है, रिवर बेड नजर आ रहा है. हॉकी और गिल्ली डंडा खेला जा सकता है. उन्होंने कहा कि पानी का स्तर लगभग 7.5 फ़ीट नीचे चला गया है. स्केल पर 1 फुट भी पानी कम होता है तो दिल्ली में त्राहिमाम हो जाता है, आज 7.5 फ़ीट कम कर दिया गया है. हरियाणा की निकम्मी सरकार से कहना चाहूंगा कि दिल्ली वालों के हक का पानी मत मारो यह हमारा अधिकार है. देखिए हमारे सहयोगी शरद शर्मा की ये रिपोर्ट...