Yahya Afridi Pakistan Chief Justice: पाकिस्तान के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति पर क्यों हो रहा बवाल?

  • 5:27
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2024

जस्टिस याह्या अफरीदी पाकिस्तान के नए चीफ जस्टिस होंगे.पाकिस्तान में 26वां संविधान संशोधन के बाद मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की परंपरा को बदला गया.विशेष संसदीय समिति ने  याह्या अफरीदी के नाम की सिफारिश की जिसके बाद राष्ट्रपति की मंज़ूरी के बाद याह्या अफरीदी को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.तीन साल का होगा चीफ जस्टिस का कार्यकाल.26 अक्तूबर को पद की शपथ लेंगे याह्या अफरीदी