WTC Final Day 2 Highlights: Rohit से लेकर Virat तक किसी का नहीं चला बल्ला, मुश्किल में Team India

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के तहत जारी लंदन के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. और टीम रोहित ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 459 से अभी भी 318 रन पीछे है. अजिंक्य रहाणे 29 और विकेटकीपर केएस भरत 5 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं. चायकाल से करीब एक घंटा पहले भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और सिर्फ पांच गेंदों के भीतर दोनों ओपनर रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (13) पवेलियन लौट गए, और जब चेतेश्वर पुजारा ( 14) और विराट कोहली (14) भी सस्ते में लौटे, तो भारत का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 74 रन हो गया. ऐसे संकट के समय टीम रोहित को रवींद्र जडेजा (48) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 29) से अच्छा सहारा मिला. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी निभायी, लेकिन जब खेल अपनी समाप्ति की ओर था, तो ऐसे समय लॉथन लॉयन ने जडेजा को बोल्ड कर मुकाबला कंगारुओं के पक्ष में कर दिया.

संबंधित वीडियो