वर्ली हिट एंड रन केस: मेरे सामने उसे खींच कर ले गया... पति ने सुनाई दर्द भरी दास्तां | Read

  • 4:10
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2024
मुंबई (Mumbai) के वर्ली हिट एंड रन केस (Worli Hit & Run Case) में फरार आरोपी मिहिर शाह (Mihir Shah) को विरार से गिरफ्तार किया गया है. वो वहां एक फ्लैट में छिपा था। उसे वर्ली थाने लाया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने इंसाफ़ की मांग की हैा परिजन  सवाल उठा रहे हैं कि आरोपी घटना के बाद मौक़े से क्यों फ़रार हुआ? हादसे पर महिला के पति ने मामले पर इंसाफ की गुहार लगाई है.

संबंधित वीडियो