World's Strongest Army List जारी, जानें Pakistan Army का नंबर, India को क्या कौन सी रैंकिंग

  • 2:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2024

World Strongest Army List: ग्लोबल फायरपावर मिलिट्री स्ट्रेंथ ने हाल ही में दुनिया की सबसे ताकवर सेनाओं की लिस्ट जारी की है...इस लिस्ट के मुताबिक साल 2024 में दुनिया की सैन्य शक्तियों की रैंकिंग में अमेरिका पहले नंबर पर है...इसके बाद रूस और चीन का नंबर आता है...लिस्ट में भारत को चौथा नंबर मिला है.. इस लिस्ट में पाकिस्तान ने भी टॉप-10 में जगह बनाई है...लिस्ट में पाकिस्तान 9वें नंबर पर है