मिर्गी के मरीजों पर दुनिया की पहली स्टडी, AIIMS को दिखा सुधार

  • 4:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2023
योगा से मिर्गी के मरीज की हीनभावना और दौरा हुआ कम. 160 मरीजों पर एम्स दिल्ली ने की स्टडी. अमेरिका के जर्नल न्यूरोलॉजी ने शोध को पब्लिश्ड किया. दवाई के साथ-साथ सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम और मेडिटेशन से तीन महीने में दिखा सुधार. इस मसले पर बात की हमारे संवाददाता परिमल कुमार ने एम्स के न्यूरोलॉजी की प्रमुख डॉक्टर मंजरी त्रिपाठी और उनकी सहयोगी डॉक्टर किरणदीप कौर से. 

संबंधित वीडियो