हार्ट हमारे शरीर का भिन्न अंग है. आज के समय में आए दिन आपको अपने आसपास हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की खबर सुनने को मिलती रहती हैं. मगर कुछ समय से हार्ट अटैक के मामले कम आयु वर्ग के लोगों में देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में लोगों को जरूरत है कि वह अपने दिल का ध्यान रखें. आप अपने दिल का ख्याल रखें, इसके लिए हर साल 29 सितंबर को ‘वर्ल्ड हार्ट डे' बनाया जाता है. इस दिन लोगों को जागरूक किया जाता है कि वह अपने दिल का विशेष तौर पर ध्यान रखें. इस साल ‘वर्ल्ड हार्ट डे' की थीम ‘यूज हार्ट फॉर एक्शन' रखी गई है.