वर्ल्डकप 2019 में गुरुवार को खेले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 125 रनों के भारी-भरकम अंतर से रौंद दिया. भारत से मिले 269 रनों का पीछा करते हुए विंडीज की शुरुआत ही बहुत खराब रही, जब उसके आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल और शाई होप दहाई का आंकड़ा छूने से पहले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद सुनील अंब्रीस और निकोलस जरूर किसी तरह स्कोर खींचकर 2 विकेट पर 73 रन तक ले गए, लेकिन एक बार सुनील क्या आउट हुए कि मानो बल्लेबाज में आउट होने की ही होड़ लग गई.