चार साल पहले 2016 के रियो ओलिंपिक्स के दौरान डबल ओलिंपिक विजेता सुशील कुमार ट्रायल्स को लेकर विवादों में आ गए थे. इस बार टोक्यो ओलिंपिक्स के ट्रायल्स में सुशील कुमार चोट की वजह से ट्रायल्स में नहीं आए तो कुश्ती सर्किट में इसे लेकर तेज़ चर्चा होती रही. भारतीय कुश्ती संघ ने इस बार सुशील को थोड़ी राहत ज़रूर दी है, लेकिन एक शर्त के साथ. टोक्यो ओलिंपिक्स के लिए पुरुष कुश्ती के ट्रायल्स दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए गए जहां बजरंग पुनिया (65 कि.ग्रा.) और सुशील कुमार (74 कि.ग्रा.) के अलावा सभी दिग्गज पहलवानों ने हिस्सा लिया. कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से खास बातचीत.