सांगली में भारतीय सेना के जवान अपनी जान जोखिम में डाल बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों के रेस्क्यू में लगे हैं. स्थानीय महिलाओं ने जवानों को राखी बांध कर उनका धन्यवाद किया और भारत माता की जय के नारे लगाए. सांगली में सबसे ज्यादा तबाही है. सड़कें पूरी तरह तालाब बनी हुई हैं. सैकड़ों घर पानी में डूबे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम बोट के जरिए लोगों तक पहुंच रही है और उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है. जानवरों को घरों की छतों पर पनाह दी गई है.