महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि हम इस मांग का समर्थन करते हैं कि महिला आरक्षण बिल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के साथ-साथ पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए भी अलग से आरक्षण कोटा होना चाहिए. लेकिन इस आधार पर बिल को फिर लटका दिया जाए यह उचित नहीं होगा. पिछले 27 साल से इसी वजह से महिला आरक्षण बिल पारित नहीं हो पाया है, इसे अभी पारित होने देना चाहिए