दिल्ली की सरहदों पर किसानों के आंदोलन को चलते हुए आठ महीने हो चुके हैं. किसान 26 नवंबर को दिल्ली की सरहदों पर आकर बैठ गए थे. आज विरोध स्वरूप जंतर मंतर पर महिला संसद का आयोजन किया गया. इस संसद में बोलने वाली और श्रोता, सभी महिलाएं हैं. फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग शुरू से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रही हैं, वे भी यहां मौजूद थीं. गुल पनाग ने एनडीटीवी से कहा कि मेरा किसान मोर्चे के साथ अनुभव शुरू से ही बढ़िया रहा. मुझे यहां महिला संगठन का हिस्सा बनने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि यह एक रिमाइंडर है कि नार्मल पॉलिटिकल डिस्कोस में महिलाओं का 50 प्रतिशत भागीदारी तो होनी चाहिए. संसद में चर्चा कैसी होनी चाहिए यह पार्लियामेंट भूल चुकी है.