परदे में रहने वाली मुस्लिम समुदाय की जिन महिलाओं को घर के बाहर की दुनिया देखने का ज्यादा मौका नहीं मिलता... उनके लिए अमेरिका की एक महिला ने शानदार पहल की है... और अब मुस्लिम समुदाय की महिलाएं... बेरोक-टोक... बर्फ से लदी पहाड़ियों पर विंटर स्पोर्ट्स की मज़ा ले रही हैं...