Shopping करना किस महिला को पसंद नहीं होता? अधिकतर महिलाओं के लिए शॉपिंग किसी थेरेपी से कम नहीं होती है. शॉपिंग के बाद एक अलग ही खुशी मिलती है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक एसेक्स के बेसिलडन की 42 वर्षीय महिला केली नाइप्स को नींद में शॉपिंग करने की दुर्लभ बीमारी है, जो किसी-किसी को ही होती है. इतना ही नहीं केली ने बताया कि अपनी इस दुर्लभ नींद में शॉपिंग करने की बीमारी के चलते उसने सोते वक्त 3,800 डॉलर (लगभग 3 लाख रुपये) की शॉपिंग कर ली.