Wolf Attack UP News: भेड़िये के आतंक पर कैसे नकेल कसेगा Forest Department, जानिए प्लान

  • 11:42
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2024

Operation Bhediya: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा ,भेड़िया के इंसानों पर हो रहे हमले पर भारतीय वन्यजीव संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बिलाल हबीब ने कहा कि भेड़ियो के फ़ूड चैन मैं इंसान नहीं होते हैं लेकिन जिस तरीके से वहां पर हमले हो रहे हैं और लोगों को मारा गया है उसे साफ लगता है कि वह इसको आसान शिकार समझ रहे हैं और उन्होंने सीख लिया है शिकार करना। डॉ बिलाल हबीब कहते हैं कि भेड़ियों  को पकड़ना बहुत मुश्किल है इसके अलावा उनका कहना है कि अगर उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा जिन वीडिभेड़ियोंयो को पकड़ा गया है अगर उसमें अल्फा नर या मादा है तो जल्द अन्य भी पकड़े जाएंग पकड़े गए भेड़ियों अल्फा न या मादा नहीं है तो वह और हिंसक हो सकते हैं 

संबंधित वीडियो